बिलासपुर- कोरोना लड़ रहे राज्य सरकार को वेक्सीन में सेंट्रल जीएसटी काम होने से राहत मिलेगी सेंट्रल जीएसटी के कारण भूपेश सरकार को 15 से बीस रुपये का एक वेक्सीन के पीछे टैक्स देंना पड़ रहा है। सीएम बघेल का कहना किजब केंद्र को एक सौ पचास रुपये में वेक्सीन मिल रही है तो राज्यो को भी मिलना चाहिए। सरकार ने साढ़े चार लाख डोज का ऑर्डर दावा कंपनी को दिया ।सेंट्रल जीएसटी में राहत मिलने से राज्य सरकार पर आर्थिक बोझ कम होगा ।चुकी भूपेश सरकार ने 18 से 44 साल के लोगो को फ्री वैक्सीन लगाने की घोषणा की है।कोरोनकाल में और लॉक डाउन से परेशान लोगो को इससे राहत है।
