बिलासपुर- दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर सुप्रीम कोर्ट रोज केंद्र सरकार को सख्त आदेश दे रहा है सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को कहा हैं कि दिल्ली में रोज सात सौ मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई हो। जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एमआर शाह की बेंच ने कड़ी टिप्पणी करते हुए ऑक्सीजन की सप्लाई नियमित करने का निर्देश दिया है।इधर केंद्र ने बताया कि कोर्ट को बताया कि दिल्ली में 750 मीट्रिक टन की आपूर्ति की गई है।मामले की सुनवाई दस मई को फिर होगी जिसमें देश भर ऑक्सीजन सप्लाई के मामले में सुनवाई होगी साथ ही वैक्सीन की कीमत जरूरी दवाओं के मामले की जानकारी सुप्रीम कोर्ट द्वारा ली जाएगी।
