
बिलासपुर- न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्दर्न ने अपने प्रेमी से शादी करने की घोषणा कर दी।जेसिंडा पहले से अपने प्रेमी क्लार्ड गेफोर्ड के साथ रह रही है । उनकी एक साल की बच्ची भी है ।जेसिंडा ने कहा कि वो अगली गर्मी में शादी करने वाली है।शादी की तारीख तय नहीहुई है। दक्षिणी गोलार्ध में गर्मी का मौसम दिसंबर से फरवरी के बीच होता है। लंबे समय से प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्दर्न के दोस्त रहे क्लर्क गेफोर्ड जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगे,