
बिलासपुर- भूपेश सरकार गरीबो के मदद को लेकर हमेशा तैयार रहती है।कोरोना महामारी में सरकार ने पिछली बार अपने प्रदेश के मजदूरों को हवाई जहाज से छत्तीसगढ़ लाया वंही दूसरे प्रदेश के मजदूरों को राशन के साथ उनके घर तक छोड़ा इस बार भी लॉक डाउन थोड़ा लंबा हो गया है ।सरकार ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि लॉक डाउन में गरीबो राशन पहुंचाया जाए तो कलेक्टर साराँश मित्तर ने नगर निगम के साथ मिलकर व्यवस्था शुरू की है कलेक्टर साराँश मित्तर ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर तालाबंदी में मजदूर वर्ग को राशन दिया जा रहा है ।जिला प्रशासन और नगरनिगम के माध्यम से वितरण शुरू किया गया है।