बिलासपुर- हाईकोर्ट की जस्टिस विमला सिंह कपूर का शपथग्रहण समारोह हाईकोर्ट में होगा बुधवार को होगा ।इस कार्यक्रम में बार के सदस्यों के सदस्यों को वेब से जोड़ने की व्यवस्था की गई है ।जस्टिस विमला सिंह कपूर शपथ लेने के साथ ही बिलासपुर हाईकोर्ट में स्थाई जज के रूप में सेवा देंगी।कोरोना और लॉक डाउन को देखते हुए सादा कार्यक्रम किया जा रहा है जस्टिस विमला सिंह कपूर शपथग्रहण समारोह के बाद चीफ जस्टिस के साथ अर्जेंट मामलों की सुनवाई भी करेंगी


