केयर एन क्योर अस्पताल को नोटिस।सीएमओ प्रमोद महाजन ने दो मरीजो की शिकायत पर मांगा जवाब। पहली बार सीएमओ ने निजी अस्पताल के खिलाफ की कार्यवाई।

बिलासपुर -आपके अस्पताल के संबंध में प्राप्त शिकायत के संबंध में । उत्कर्षा झारिया से प्राप्त शिकायत दिनांक – श्रीमती सुशिला साहू से प्राप्त शिकायत है कि आपके अस्पताल के संबंध में उत्कर्षा झारिया एवं श्रीमती शिला साहू द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है । उक्त शिकायत में आपके अस्पताल में ईलाज में लापरवाही की शिकायत की गयी है । संज्ञान में आया है कि आपके संस्थान में को 06 मरीजों की मृत्यु हुई है । जिसके कारण आमजनो में आक्रोस व्याप्त हो गया है । को हुई मृत्यु का विस्तृत कारण सहित शिकायत के संबंध में अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस के भीतर को प्रस्तुत करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर--नगर निगम के शपथ ग्रहण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री भूपेश…
Cresta Posts Box by CP