अरपा के दोनों किनारे सड़क का होगा शुरू ,दिखाई देगी अरपा पैरी की धार,मुख्यमंत्री का आभार,-अटल

बिलासपुर–नगर निगम के शपथ ग्रहण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अरपा नदी को लेकर जो घोषणा की थी कि बिलासपुर की जीवनदायिनी अरपा में 12 महीने पानी भरा रहेगा और अरपा पैरी के धार दिखाई देगी आज उसे मूर्त रूप देते हुए दोनों किनारों पर सड़क हरियाली और चेक डैम के निर्माण का का सपना पूरा हुआ आज उक्त कार्य का वर्क आर्डर जारी कर दिया गया वर्क आर्डर जारी होने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद गायक महापौर रामशरण यादव जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा अरपा को लेकर मुख्यमंत्री का लगाव सर्वविदित था और आज मुख्यमंत्री के द्वारा किये गए घोषणा को मूर्त रूप देने के लिए शासन का एक कदम और बढ़ा और वर्क आर्डर जारी हो गया उम्मीद है बरसात के पहले अरपा के दोनों किनारों का सड़क निर्माण का कार्य चालू हो जाएगा गौरतलब है अरपा के दोनों ओर चौड़ी और हरी हरियाली सड़क बनने से जहां शहर पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा वही अरपा में दो चेक डैम बनने से 12 महीने पानी भरा रहेगा और शहर का जलस्तर भी इससे ऊपर उठेगा कांग्रेस नेताओं ने कहा भूपेश सरकार जो कहती है वह करती है इसका उदाहरण है कि बिलासपुर में अरपा को संवारने का काम प्रारंभ हो गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पी आर रामचन्द्र मेनन कोरोनाकाल…
Cresta Posts Box by CP