बिलासपुर- छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान ( सिम्स ) में कोविड -19 प्रबंधन के समन्वय व समीक्षा हेतु श्रीमती नुपुर राशि पन्ना अतिरिक्त कलेक्टर बिलासपुर को प्रशासक / नोडल अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौपने का आदेश दिया है। बिलासपुर जिला संभाग मुख्यालय है । यहाँ संचालित चिकित्सा महाविद्यालय में संभाग के अन्य जिलो के मरीज भर्ती होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है । यहां आरटीपीसीआर लैब , टूनाट जाच सहित 142 बिस्तरों का कोविड अस्पताल संचालित है । वर्तमान में सिम्स प्रबंधन एवं आम जनता के बीच में समन्वय का अभाव होने के कई मामले प्रशासन के संज्ञान में आ रहे है । अधिकाधिक इस प्रकार के प्रकरणो की वजह से कोविड जन्य परिस्थितियों का निराकरण किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है । ” अतः आपसे अनुरोध है कि श्रीमती नुपुर राशि पन्ना अतिरिक्त कलेक्टर बिलासपुर को छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान ( सिम्स ) में कोविड -19 प्रबंधन के समुचित समन्वय व समीक्षा हेतु प्रशासक / नोडल अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौपने का कष्ट करे