
बिलासपुर- डब्ल्यू एच ओ ने कहा है कि भारत के लोग बेवजह अस्पताल की ओर भाग रहे है है जबकि घर मे रहकर इसका आसानी से इलाज हो सकता है ,अस्पतालों में भीड़ से संक्रमण तेजी से फैल रहा है।डब्ल्यू एच ओ के प्रवक्ता तारिक जासेरवेक ने कहा की भारत मे बढ़ती में दो लाख लोगों की मौत हो चुकी फिर बीएड और ऑक्सीजन की कमी है।डब्ल्यू एचओ भारत को उपकरण और सामग्री के चार हजार ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर भी दिया गया है। 15 फीसद भारतीयों को अस्पताल में देखरेख की जरूरत है 15 फीसद से कम भारतीयों को ऑक्सीजन जी जरूरत है,पॉजिटिव मरीज को डॉक्टर की सलाह पर घर में ही रहना चाहिए। जालाझाडू डॉट कॉम ने प्रमुखता से लोगो के होंम आइसोलेशन में ज्यादा ठीक होने की खबर लगाई थी। आज डब्ल्यू एच ओ भी वही बात कह रहा है।