* वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान महापौर यादव ने मुख्यमंत्री बघेल से की थी मांग
बिलासपुर। महापौर रामशरण यादव ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री से वीडियो कांफ्रेंसिंग में चर्चा में मांग की थी कि महापौर निधि के साथ ही पार्षद निधि का भी प्रयोग कोरोना से बचाव के लिए किया जाए महापौर यादव की पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी पार्षदों की निधि का उपयोग कोरोना से निपटने में करने की स्वीकृति दे दी थी। जिसके बाद नगरीय प्रशासन एवम विकास विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के साथ ही बिलासपुर नगर निगम के पार्षदों की निधि के तहत 2-2 लाख रुपए जारी कर दिए हैं। इस राशि का उपयोग कोरोना संक्रमण के रोकथाम में किया जाएगा। महापौर रामशरण यादव ने बताया कि प्रदेश के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज प्रतिदिन बड़ी संख्या में मिल रहे हैं ऐसे में अस्पतालों में बिस्तर सहित कई जरूरी वस्तुओ की आवश्यकता पड़ रही हैं। महापौर मद से 14 लाख रुपए की लागत से जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में 40 बिस्तर का ऑक्सीजन सहित वार्ड तैयार कराया जा रहा है। जिसके बन जने से काफी राहत मिलेगी। ऐसे ही अब पार्षद निधि का भी प्रयोग हमारे पार्षद करेंगे।