बिलासपुर-आधीरात जिला कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन का प्रेशर कम होने की सूचना कलेक्टर को मिली घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर साराँश मित्तर सीएमएचओ सहित स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ जिला कोविड अस्पताल पहुंच गए । गैस पाइप लाइन कंपनी के मैकेनिक को बुलाया कर सुधारने का काम शुरू किया गया है। कलेक्टर की सक्रियता से संमय पर काम होने से जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली ,अस्थायी तौर पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर मरीजो को भी राहत दी गई इस दौरान जिला प्रशासन के साथ नगर निगम की टीम भी मौके पर मौजूद रही। कोविड के इलाज को लेकर जिला प्रशासन लागतार प्रयास कर रहा है जिल्रे के अधिकारियों से सतत संपर्क बनाए रखने से कलेक्टर इस बेहतर मॉनिटरिंग कर पा रहे है। मुश्किल की घड़ी जिला प्रशासन हर सम्भव लोगो की मदद का प्रयास कर रहा है कोविड के मुश्किल समय मे नगर और जिला प्रशासन का अमल बेहतर करने की कोशिश कर रहा है।