बिलासपुर-दिग्विजय सरकार में पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर के पुत्र-बहु और 4 साल की पोती की निर्मम हत्या घटना सुबह 4 बजे के आसपास की घर पर मृतक हरीश कंवर,पत्नी सुमित्रा कंवर और 4 साल की बेटी आशी घर मे थे। घटना का वक्त हुई जब हरीश के बड़े भाई हरभजन सुबह चार बजे घूमने निकले थे घर मे हरीश पत्नी और बेटी के साथ घर मे थे आरोपी हत्या करने के उसकी बुजुर्ग माँ को धक्का दे कर भाग गए चुकी बुजुर्ग माँ को दिखाई नही देता है इसलिए आरोपियों को देख नही पाई।कोरबा एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि घटना स्थल का मुआयना किया जा रहा है जांच जारी है। घटना को लेकर कई तरह की चर्चा चल रही ।