रायपुर मेयर के भतीजे की दादागिरी और बदतमीजी, पुलिस ने बोला मास्क लगाओ तो मेयर के भतीजे ने बोला सस्पेंड करा दूंगा, मेरा चाचा मेयर है।

बिलासपुर- रायपुर के महापौर एजाज ढेबर पद की गर्मी है की नही लेकिन महापौर के भतीजे को जरूर पद की गर्मी है धूप में लोगो की सुरक्षा के लिए ड्यटी कर रहे पुलिस कर्मियों से महापौर एजाज ढेबर के भतीजे ने पुलिस द्वारा मास्क नही लगाए जाने पर रोकने से सोएब ढेबर नाराज हो गया पहले पुलिस कर्मियों से जम कर बदतमीजी की फिर धमकी दी मेरा चाचा एजाज ढेबर महापौर है सस्पेंड करा दूंगा।महापौर के भतीजे की पुलिस से बदतमीजी का वीडियो वायरल हो गया इस दौरान एजाज का भतीजा ये जान रहा था कि विडीयो बन रहा है लेकिन चाचा मेयर है।बदतमीजी करने का अधिकार मिल गया है उसको इस वीडियो के बनने से कोई फर्क नही पड़ा ,एक्टिवा सवार पुलिस से बदतमीजी करते रहा, पुलिस वाले समझाते रहे,ऊपर से मोबाइल निकाल कर तुरंत सस्पेंड कराने की धमकी देता रहा।पुलिस कर्मियों ने समझाया भी चाचा मेयर है तो अच्छी बात है तुम भी अच्छा काम करो लेकिन चाचा के मेयर होने की गर्मी है ,अपराध करके पुलिस से हुज्जत करते रहा। मामले एसपी अजय यादव से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया एएसपी पटले ने फोन उठाया और बताया कि नगर निगम ने चालान काटा है ।पुलिस ने नही कोरोना नियम में पुलिस नही नगर निगम को चालान काटने का अधिकार है। पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट में कार्यवाई करती है ।

जबकिपुलिस उस वक्त हेलमेट और दूसरे मामले में कार्यवाई कर सकती थी जैसे आम आदमी पर करती लेकिन नही किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने राष्ट के नाम संदेश…
Cresta Posts Box by CP