बिलासपुर- रायपुर के महापौर एजाज ढेबर का भतीजा सरे आम पुलिस से मास्क पहनने को लेकर बदसलूकी और सस्पेंड करने की धमकी देते रहा लेकिन पुलिस ने महापौर के भतीजे सोएब पर कोई कार्यवाई नही की दूसरा कोई होता तो नीचे से लेकर ऊपर तक पुलिस अधिकारी और कर्मी उसकी लाल कर देते लेकिन मामला महापौर एजाज ढेबर के भतीजे का है ।इसलिए पुलिस अपनी इज्जत आबरू खराब होते नही लगी। हद है ।ऐसी पुलिसिंग की जो अपने लिए न सही जनता के सामने अपनी इज्जत बनाये रखने के लिए कार्यवाई तो करती। आम आदमी को कार्यवाई करके निष्पक्ष होने का मैसेज देने का कोशिश तो करती। वर्दी में दाग तो लगते रहते है लेकिन ऐसे समय मे उसे धो लेना चाहिए। नगर निगम में पांच रुपए की चालान राशिद बता दिया पुलिस की बेइज्जती और कोरोना प्रोटोकाल काल को तोडने की फीस पांच रुपए है