बिलासपुर- कलेक्टर बिलासपुर पूरी ताकत से कोविड की व्यवस्था में लगे है ।खुद निरीक्षण के साथ नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है । लेकिन डॉक्टरों को फिर भी डर नही लग रहा है। वसूली जारी है ।जबकि स्वास्थ विभाग ने आज ज्यादा फीस लेने के कारण मान्य डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर बड़ी कार्यवाई की है। कलेक्टर साराँश मित्तर कोविड की स्थिति पर 24 घंटे नजर रख रहे है ।ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए कंट्रोल रूम बनाया है जो 24 घंटे काम कर रहा है।बेड की संख्या बढ़ गई है। कुछ मरीजो ने व्यपार विहार हॉस्पिटल और मध्यनगरी चौक के बच्चे के हॉस्पिटल की शिकायत कलेक्टर से हुई है ।यंहा ग्रामीण मरीजो से ज्यादा फीस लेने की शिकायत हुई है ।कलेक्टर नोडल अधिकारी को कार्यवाई के निर्देश दिए है