जरुरी सूचना 24 घंटे मिलेगा ऑक्सीजन, कलेक्टर साराँश मित्तर ने बनाया कंट्रोल रूम,नोडल अधिकारी नियुक्त, नम्बर जारी।

बिलासपुर- कोविड — 19 से पीडित मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक वस्तु , मेडिकल आक्सीजन का जिले में संचालित अस्पतालों में सुलभ वितरण तथा परिवहन सुनिश्चित करने हेतु जिले में ” मेडिकल आक्सीजन कन्ट्रोल कक्ष बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके परिपालन में बिलासपुर जिले में ” मेडिकल आक्सीजन कन्ट्रोल कक्ष ” का गठन किया जाता है जिसमें निम्नानुसार समिति सदस्य होंगे : अधिकारी का नाम एवं पदनाम हैसियत मोबाईल नंबर श्री बी ० एस ० उईके नोडल अधिकारी 94242-72310 अतिरिक्त कलेक्टर , बिलासपुर 2 डा ० प्रमोद महाजन , मुख्य चिकित्सा सहायक नोडल 94252-30959 एवं स्वास्थ्य अधिकारी , बिलासपुर अधिकारी 3 महाप्रबंधक , जिला उद्योग एवं व्यापार सदस्य 70890-75523 केन्द्र , बिलासपुर / प्रतिनिधि एल ० के ० लकडा , प्रबंधक 4 श्री प्रेम प्रकाश शर्मा , क्षेत्रीय सदस्य 77488-51177 परिवहन अधिकारी , बिलासपुर श्री रवीन्द्र गेंदले . औषधि नियत्रक , सदस्य 7987991996 | बिलासपुर उक्त समिति आक्सीजन की उपलब्धता एवं निरंतरता सुनिश्चित करेगी एवं आपूर्ति न होने की स्थिति में राज्य स्तरीय समिति से समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे । जिला स्तरीय समिति जिले में संचालित अस्पतालों में मेडिकल आक्सीजन की आवश्यकता का नियमित रूप से निगरानी करते हुए उसकी उपलब्ता सुनिश्चित करेंगे तथा मेडिकल आक्सीजन के परिवहन में किसी प्रकार की समस्या ( अंतर्जिला आवागमन को तत्काल राजय स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय.छ 0 ग 0 रायपुर से समन्वय स्थापित कर समस्या का निराकरण करेंगे । यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- यूपी के योगी सरकार में कंही कुछ गड़बड़ जरूर…
Cresta Posts Box by CP