बिलासपुर- यूपी के योगी सरकार में कंही कुछ गड़बड़ जरूर है।कभी एक ही नम्बर से हजारों लोगों को टीका लगाने का मामला तो अब बनारस में कोरोना के हालात बिगड़ने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी ।जिसके कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने संसदीय क्षेत्रमे वर्चुअल मीटिंग संभाग के अधिकारियों की लेनी पड़ी और कहना पड़ा कि बनारस मे क्या चल रहा है सब पता है।यानी कंही कुछ गड़बड़ जरूर चल रहा है आखिर प्रधानमंत्री के संसदीय इलाके में अव्यवस्था कैसे हो रही है कोई मोदी कोई मोदी विरोधी जानबूझकर कर तो बनारस संसदीय क्षेत्र का खराब तो नही कर रहा है।अगर प्रधानमंत्री के बैठक लेने के बाद व्यवस्था सुधरे तो क्या मतलब बाबा विश्वनाथ की नगरी में अव्यवस्था इससे बाबा विश्वनाथ भी नाराज हो सकते।प्रधानमंत्री के संसदीय इलाके में कार्यकर्ताओं की अव्यवस्था को लेकर नाराजगी कोई सामान्य बात नही है।क्या वाकई स्थिति खराब है या मोदी के संसदीय इलाके में कोई साजिश रच रहा है।