बिलासपुर- – बिलासपुर थाना सकरी पुलिस बलात्कार के आरोपी को किया गया गिरफ्तार – भागने के फिराक में था आरोपी को घेराबंदी कर थाना सकरी पुलिस ने किया गिरफ्तार महिला संबंधी अपराध में आरोपी को पकड़ने में सकरी पुलिस को मिली सफलता नाम आरोपी – दिलेश्वर घृतलहरे पिता नैनदास उम्र 31 वर्ष पता – सतनामनगर अमेरी . थाना सकरी जिला – बिलासपुर ( छ.ग. ) विवरण – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 2021 के रात्रि करीबन 09.30 बजे प्रार्थिया अपने घर में बिस्तर में सोई थी प्रार्थिया का पति लाईफ केयर अस्पताल में खाना पहुचाने गया था । प्रार्थिया के घर का टीना वाला दरवाजा खुला था घर के अंदर का भी दरवाजा खुला था प्रार्थिया बाजवट में लेटी हुई थी कि अचानक मोहल्ले के दिलेश्वर घृतलहरे आया और प्रार्थिया के पास आकर अपने कपडे उतारकर प्रार्थिया से बलात्कार किया गया है प्रार्थिया के पति के आ जाने पर बलात्कार करते हुए देख लिया और फिर प्रार्थिया अपने पति के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने थाना सकरी में आई है । जिस पर सकरी में अपराध क्रमांक 142/2021 धारा 376 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है । मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अपराध गंभीर प्रकृति की होने से आरोपियों की गिरफतारी हेतु आवश्यक दिशा – निर्देश देने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी , सागर पाठक द्वारा प्रकरण के आरोपी दिलेश्वर घृतलहरे पिता नैनदास उम्र 31 वर्ष पता – सतनामनगर अमेरी , थाना सकरी जिला – बिलासपुर ( छ.ग. ) को उसके सकूनत से घेराबंदी कर दिनांक 12.04 . 2021 को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को गिर , कर माननीय न्यायालय वास्ते न्याय हेतु पेश किया गया है । प्रकरण में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक , प्रधान आरक्षक भरतलाल सोनी , प्रधान आरक्षक छोटेलाल जलतारे , आरक्षक सतीष यादव , विरेन्द्र साहू एवं विवेक चंदेल एवं म.आर. रीतूरानी राजपूत की विशेष