पुलिस और प्रशासन का जलवा जुडूम, बच के रहना रे बाबा तुझ पे नजर है,कट जायेग कोरोना पांच सौ का चालान।

बिलासपुर- कोरोना के 545 मरीज मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन दोनो सख्त हो गए है।एसपी एएसपी पैदल निकल गए है ।कलेक्टर ने फरमान जारी किया है धारा 144 का पालन करें अन्यथा समझ लेना।मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर पुलिस ने कड़ाई से पालन करना शुरू कर दिया है । आम आदमी भी इस बार डरा हुआ है। बदमाशी अगर किसी की जारी है तो फर्राटे भरने वाले बाइकर की जिस पुलिस और प्रशासन रोक नही लगा पा रहा है । कुछ दुकानदार भी पुलिस और प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे है न मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है। इन पर कार्यवाई भी नही हो रही । रेत चोर टैक्टर और ट्रक वाले खुले आम बिना मास्क के मजदूरों के साथ तेज रफ्तार से घूम रहे है इन पर भी पुलिस और प्रशासन का जोर नही चल रहा है । वास्तव में इन गाड़ी मालिको के खिलाफ कार्यवाई होनी चाहिए,हालांकि लोगो को खुद जागरूक होने की जरूरत है लोगो जागरूक भी है लेकिन मुनाफखोर माहौल खराब कर रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- पंजाब के रूपनगर जेल में बंद उत्तरप्रदेश के अपराधी…
Cresta Posts Box by CP