बिलासपुर- पंजाब के रूपनगर जेल में बंद उत्तरप्रदेश के अपराधी विधायक मुख्तार अब्बास अंसारी को उत्तरप्रदेश सरकार ने बाँदा ल लिया है।मोहाली के एक बिल्डर से दस करोड़ की गुण्डाटैक्स मांगने वाला मुख्तार पंजाब के जेल में बंद था, उत्तरप्रदेश सरकार ने मुख्तार को उत्तरप्रदेश लेन के लिए कोर्ट में आवेदन किया था ।कोर्ट के आदेश के बाद सुरक्षा के साथ मुख्तार को पंजाब से उत्तरप्रदेश के बांदा जेल लाया गया है उत्तरप्रदेश उसकी सुरक्षा का कड़ा ध्यान रख रही है । मुख्तार पर कई मामले है अभी एक मजदूर को मारने का मामला दर्ज है। यूपी के सीएम योगी के राज में गुंडागर्दी ,रंगदारी पर लगाम लगी है योगी यूपी में अशांति फैलाने वालों को समझ भी रहे है शांत हो जाओ ताकि आम आदमी को परेशानी न हो।
