बिलासपुर- देश के दो राज्यो में विधानसभा चुनाव खत्म होने वाले है दो चरण का मतदान हो गया है तीसरे चार के मतदान के बाद असम में मतदान पूरा हो जाएगा। बंगाल में आठ चरण का मतदान है। दो मई को दोनो राज्यो का रिजल्ट आ जायेगा।इसके बाद दोनों पार्टी यूपी और छत्तीसगढ़ की पर ध्यान देने वाली है। छत्तीसगढ़ में सरकार आधा कार्यकाल पूरा होने को है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में 15 दिन में दो बड़ी नक्सली घटना का होना कोई साधारण बात नही लगती। तमाम सुरक्षा उपायों के बाद 26 जवानों की मौत ने छत्तीसगढ़ को हिला कर रख दिया है ।ढाई साल में छिटपुट नक्सली घटना के अलावा कोई बड़ा हमला नही हुआ। ऐसे में बंगाल और असम चुनाव खत्म होने के कुछ समय पहले नक्सली घटना कई सवाल खड़े कर रही है ।नक्सलियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है। दोनो सरकार मामले में गंभीर हो गई है केंद्र ने छत्तीसगढ़ में फोर्स भेजने का बड़ा एलान करके बड़ा दिखाया है?
