गावँ में टिकाकरण का हाल जानने पहुंचे ,सांसद अरुण साव

बिलासपुर। सांसद अरूण साव ने विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों का जायजा लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं लोगों से भेंट कर उनका उत्साह बढ़ाया।
सांसद अरूण साव ने कोटा विकास खण्ड के करगीखुर्द कोटा अमने एवं पीपरतराई टीकाकरण केन्द्रों का दौरा कर जायजा लिया। वहॉ पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं उपस्थित लोगों से भेंट कर उनसे चर्चा किया एवं उनका उत्साह वर्धन किया। श्री साव ने कहा कि अब लोग उत्साह पूर्वक टीकाकरण केन्द्रों में आ कर टीका लगवा रहे है एवं कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दे रहे है। सांसद साव ने लोगों से आग्रह किया कि टीका लगाने के बाद भी पूरी सावधानी रखना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
नक्सली अपनी आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं हमारे जवानों के…
Cresta Posts Box by CP