बिलासपुर- ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने जिला शहर कांग्रेस की कार्यकारिणी सदस्यों से ,कांग्रेस के निर्वाचित पार्षद और पार्षद प्रत्याशियों से अपील की है कि अपने अपने वार्डो में ,क्षेत्रो में जाकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को कोविड19 वैक्सीनशन सेंटर तक ले जाये और उन्हें टीकाकरण के पश्चात उनके घर तक पहुचाये , प्रमोद नायक ने कहा कि कोविड 19 का दवूतीय लहर बड़ी तेजी से फैल रहा है, टीकाकरण के लिए सरकार जनजागरण कर रही है ,फिर भी जितनी तादात में प्रतिदिन वैक्सीनशन होना चाहिए नही हो पा रहा है ,जबकि कोविड 19 से बचाव का एक ही उपाय है ,एहतियात के तौर पर मास्क लगाना, सोशल दूरी का ख्याल रखे, अनावश्यक भीड़ भाड़ वाले स्थानों से बचे और टीका लगाए।
