बिलासपुर- बीजापुर के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के जोनागुड़ा में नक्सलियों ने पुलिस बल हमला कर दिया घटना में 25 जवानों के शहीद होने की खबर है। पुलिस और नक्सलियों के लगातार मुठभेड़ जारी है। सप्ताह भर पहले नक्सलियों ने कांकेर के केडेनार में हुए नक्सली हमले में पांच जवान शहीद हुए थे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों से भरी तर्क को उड़ा दिया था ,12 जवान जिसमे घायल हुए थे। गृहमंत्री ने घायलों को मिल रहे इलाज का जायज लिया और सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । जोनागुड़ा के लापता जवानों की तलाश जारी है ,घटना के बाद मुख्यमंत्री ने पुलिस के आला अफसरों से चर्चा की है घटना पर दुख जताते हुए कहा कि नक्सली हमले के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी जवानों की शहादत बेकार नही जाएगी
