चीफ जस्टिस के बाल अपराध पर चिंता के बाद एसपी पारूल हुई सक्रिय, गुम बच्चों को लाने दूसरे प्रदेश टीम भेजने का फैसला।

एसएसपी बिलासपुर द्वारा जिले के शहरी थानो के अपराध समीक्षा बैठक बिलासागुड़ी में ली गई.
लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत की क्रमवार समीक्षा उपरांत दिए गए आवश्यक दिशानिर्देश

थानावार साइबर फ़्रॉड के लंबित अपराधों के त्वरित निकाल के लिए साइबर सेल के साथ सभी थाना प्रभारिओ को दिए निर्देश

धोखाधड़ी के अन्य मामलो में आरोपिओ की त्वरित गिरफ्तार कर निराकरण का निर्देश

अति पुलिस अधीक्षक शहर के साथ नगर पुलिस अधीक्षक सिविललाइन व कोतवाली उपस्थित थे

नाबालिक गुम बालको, बालिकाओं की लंबित त्वरित पतासाजी के लिए टीम बाहर प्रदेशो में भेजी जाएगी

एक्सीडेंट के मामलो में आहत को मुआवजा राशि के संबंध में समीक्षा

महिला व बच्चो के अपराधों के लिए त्वरित निकाल करने का निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- आयाकर विभाग ने बिलासपुर में भी दबिश दी है…
Cresta Posts Box by CP