बिलासपुर- आयाकर विभाग ने बिलासपुर में भी दबिश दी है तेंदूपत्ता व्यपारी, रियल स्टेट और स्कूल के कारोबार से जुड़े प्रवीण अग्रवाल ,महावीर अग्रवाल , के मिशन स्कूल रोड के ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के निवास पर नागपुर और दिल्ली की आयकर टीम ने दबिश दी है । आयकर चोरी की सूचना पर विभाग ने कार्यवाई की है विभाग को करोड़ों के आयकर चोरी की सूचना है रियाल स्टेट के साथ तेंदुपत्ता में टैक्स चोरी की सूचना विभाग को मिली थी 15 सदस्यीय टीम घर और कार्यालय में दस्तावेज खंगाला रहे सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा में लगे है ,सुबह पांच बजे टीम ने कार्यवाई शुरू की है जो अभी तक जारी है, राय बनवारी लाल परिवार के लोगो यंहा पूर्व में भी आई टी ने छापा मारा था ,लंबे समय बाद फिर कार्यवाई हुई है इसको पूर्व के ईडी के कार्यवाई से मिली सूचना के आधार पर देखा जा रहा है ।

