
बिलासपुर- रविवार को राहुल गांधी की मौजूदगी में भूपेश सरकार ने किसान और गोधन न्याय योजना के पांच हजार करोड़ से ज्यादा किसानों को दिए । धान की चौथी किश्त के रूप में करोड़ों रुपये सरकार ने दिए, किसनसीएम भूपेश बघेल भी अपना वादा निभाकर खुश है।राहुल गांधी ने भी भुपेश सरकार की जमकर तारीफ की। भूपेश बघेल बघेल ने रविवार को कर्मचारियों को भी 360 करोड़ का एरियर्स देकर खुश कर दिया। केंद्र सरकार ने स्वच्छता अभियान और गोधन न्याय योजना को पुरष्कार देकर बड़ा सम्मना किया है । गोधन योजना को लेकर बीजेपी बेसिरपैर की राजनीति कर रही थी केंद्र सरकार ने उसी योजना को पर्यावरण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर बताया है।हर किसान के खाते में न्याय योजना का एसएमएस जब पहुंचा तो किसानों के चेहरे खिल गए जैसे चौथी किश्त की मोबाईल में घंटी बजी किसानों ने कहा दिस भाई भुपेश ,अपन कहे ल पूरा करिस।