
बिलासपुर -जैन इंटरनेशनल हेलिपैड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वागत के लिए पहुंचे कांग्रेस नेताओं के साथ मेयर रामशरण यादव भी गए थे हैलीपैड से मेयर सहित कांग्रेस नेताओ ने मुख्यमंत्री को रिशिव किया । जब मुख्यमंत्री अपनी कार की ओर बढ़े तो सभी मेयर भी अपनी गाड़ी की ओर चल दिए जबकि मुख्यमंत्री अपनी कार के पास पहुंच कर खड़े हो गए और पूछे मेयर कंहा है मेयर नही पहुंचने पर थोड़ी देर रुकने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार में बैठ गए इसी बीच किसी ने मेयर रामशरण को सूचना दी कि मुख्यमंत्री बुला रहे है गाड़ी रुकी हुई है तब दौड़ते हपटते मुख्यमंत्री केपास पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मेयर को कुछ नही बोला कांच के अंदर से पीछे बैठेने का इशारा किया , तब मुख्यमंत्री सुरक्षा टीम ने मेयर के बैठने की व्यवस्था की उसके मुख्यमंत्री का कारकेड रवाना हुआ।