बिलासपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम जितने का दावा किया कहा कि असम में कांग्रेस हमेशा से मजबूत रही है हमने पांच वादे किये है।सीएए से लेकर मजदूर और महिलाओं के खाते में दो हजार सम्मान निधि कांग्रेस की सरकार बनने पर दी जाएगी, चुकी असम में बीजेपी ने वादाखिलाफी की है जिसके कारण बीजेपी का असम से जाना तय हैं।जनता ने फैसला कर लिया है भूपेश बघेल नेकहा न्याय योजना के तहत किसानों को चौथी किश्त 11 करोड़ और गोधन योजना में साढ़े सात करोड़ रविवार को सरकार किसानों के खाते में देगी , नगर निगम को जल्द बजट देने का वादा करते हुए सीएम ने दी पुरंदेश्वरी के बयान पर भी चुटकी ली कहा मेरे सभी भाजपा विधायक से से अच्छे संम्बंध है।
