बिलासपुर- बीजेपी विधायक कृष्ण मूर्ति बाँधी ने कहा है कि नशे के लिये सरकार को गांजा भांग को बढ़ावा देना चाहिए क्योंकि शराब पीने वाले बलात्कारी और झगड़ालू होते है जबकि गांजा भांग का नशा करने वाले न बलात्कार करते है न झाग5 और हत्या करते है बीजेपी विधायक इसे अपना व्यक्तिगत वक्तव्य बताते हुए कहा कि की उन्होंने विधानसभा कमेटी के सामने भी कहा है कि गांजा और भांग को बढ़ावा देना चाहिए सरकार को भी गांजा और भांग को बढ़ावा देना चाहिए , बीजेपी ने अभी विधायक के बयान को संज्ञान में नही लिया है पार्टी के राष्ट्रीय संगठन यंहा के बीजेपी नेता को संभाला नही पा रहा है ,उल्टा पुराने नेताओ को टिकट देने की सोच रहा है ऐसी विचारधारा से बीजेपी संगठन की कमजोर छवि दिखती है ,वैसे बीजेपी विधायक ने महंगाई पर जीएसटी पर कुछ कहना याद नही रहा लेकिन गांजा भांग को बढावा देने की बात याद रही ,बेरोजगारी पर कुछ नही बोले बीजेपी विधायक युवाओं को गांजा भांग की के लिये प्रेरित कर दिया ,युवाओ की शिक्षा पर नही बोले बीजेपी विधायक ।डॉक्टर होकर बीजेपी के विधायक युवाओं को बेहतर नशे के बारे में बता रहे है,डर असल अब बीजेपी को टिकट के लिए अच्छे लोगो को ढूंढना होगा जिससे पार्टी की छवि बने।