
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ ग्रामोद्योग में छत्तीगढ़ियो की उपेक्षा हो रही है सरकार छत्तीसगढ़ की ग्रामोद्योग छत्तीसगढ़ का मजा कर रहे बाहर के प्रदेश से आये स्टाल लगाने वाले आधी अधूरी तैयारी में स्टाल नजर आए ।बोर्ड की नीयत काम करने की है लेकिन अधिकारियो की लापरवाही से ग्रामोद्योग के दस दिन के प्रर्दशनी को छत्तीगढ़ियो का सम्मान नही मिल पाया ।ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारियों की लापरवाही से सवा दो करोड़ छत्तीगढ़ियो का अपमान हो रहा है सीएम भूपेश बघेल की छवि कोंखराब करने का काम छत्तीसगढ़ ग्रामोद्योग के अधिकारी कर रहे है मंन्त्री कि भी उदासीनता है जो उंन्होने कार्यक्रम के बारे सही जानकारी नही ली ,प्रदर्शनी में बोर्ड के अधिकारियों ने बिहार से लिट्टी चोखा का स्टाल लगा दिया लेकिन छत्तीसगढ़ के व्यंजन को जगह नही दी । ये अपमान सीएम भूपेश बघेल का ही नही अपितु छत्तीसगढ़ की भावना ,संस्कृति और सवा दो करोड़ लोगों का है। मुझे कई लोगो ने शिकायत की तो मैं इस बात को लिखने से अपने आप को रोक नही पाया।