बिलासपुर- एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बिलासा गुड़ी में थानों में लंबित अपराधों की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें सभी थानों के थाना प्रभारी एवं सभी राजपत्रित अधिकारी को सख्त निर्देश दिए गए है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के साथ सभी गंभीर हत्या ,लूट ,रेप,संपति मोटर व्हीकल साथ नाबालिग ,फरारी के लंबित मामलों का तुरत निपटारा हो। प्रकरण लंबित होने के कारणों के साथ-साथ संबंधित विवेचना अधिकारी से प्रकरण वार चर्चा कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । साथ ही आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पहले से तैयारी करने एवं शांति समितियों की बैठक लेंने,थाना क्षेत्र में सक्रिय निगरानी, गुंडा बदमाशों, चाकूबाज की सतत चेकिंग करने तथा उनकी दिनचर्या तथा गतिविधियों पर नजर रखने तथा आवश्यकता अनुरूप प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने निर्देश दिये गये ताकि आगामी त्यौहार के समय शांति व्यवस्था बनी रहे।