बिलासपुर। सांसद अरूण साव ने बुधवार को लोकसभा में शून्यकाल में बिलासपुर में एम्स खोलने की मांग की। सांसद अरूण साव ने शून्य काल में बोलते हुए कोरोना काल में रायपुर एम्स द्वारा छत्तीसगढ़ में सेवा देने पर बधाई दी। भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आम आदमी तक अच्छी और किफायती स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक बड़ी योजना बनाकर काम कर रही है। बिलासपुर क्षेत्र के लगभग 1.5 करोड़ लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा का अभाव है और कोरोना काल में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा अनेक लोगों को भारी क्षति उठानी पड़ी। सांसद अरूण साव ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन से बिलासपुर में एम्स की स्थापना करने की मांग की, ताकि बिलासपुर अंचल क्षेत्र के 1.5 करोड़ लोगों को अच्छी और किफायती स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।