बिलासपुर- विधायक शैलेष पांडे ने रेल्वे स्टेशन में कोविड कई तैयारी को लेकर निरीक्षण किया ।रेल्वे अधिकारियों स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से चर्चा की स्टेशन में टेस्टिंग की व्यवस्था का जायजा लिया स्वास्थ्य कर्मियों को आने जाने वालों का रिकार्ड रखने के साथ टेस्टिंग के निर्देश दिए ।विधायक शैलेष पांडे रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्य भी है । विधायक शैलेष पाण्डे ने कहा कि रेल्वे स्टेशन में टेस्टिंग की व्यवस्था जरूरी है ।रजिस्टर चेक किये गए है।स्वास्थ्य कर्मियों को बिलासपुर उतारने वाले सभी यात्रियों का रिकार्ड रखने के लिए कहा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर उन यात्रियों की देखरेख की जा सके रेल्वे के अधिकारियों से भी चर्चा हुई है वैक्सीन लगाने के लिए सबको कहा गया है जिल्रे में वैक्सीन किनकोइ कमी नही है ।संमय संमय पर इसकी समीक्षा की जा रही है। विधायक शैलेष पांडे ने कुलियों से भी कोविड नियमो के पालन के साथ काम करने की सलाह दी ।कुलियों ने अपनी कुछ समस्या बताई जिसे भी जल्द रेल्वे अधिकारियों से बात कर सुलझाने का भरोसा दिलाया है
