
बिलासपुर- कोयला चोरो को सीबीआई पकड़ रही है यानी कोयला चोरी हजारों करोड़ में है कोलकाता में पांच ठिकानों में सीबीआई ने सरकार को चुना लगाने काले कोयला चोरो पर कार्यवाई की है ऐसा नही है कि कोलकाता के तार बिलासपुर से नही जुड़े है ।कोल डिपो क्या करते है कौन नही जानता लेकिन कोयला चोरो पर कार्यवाई नही होती बड़ी शांति से कोयला चोर करोड़ो रूपये की कोयले की चोरी मर रहे है केंद्र और राज्य दोनो को चुना लगा रहे हैकोरबा से लेकर रायपुर तक कोयले काले डस्ट ने लोगो को स्वास्थ खराब किया है ,कोयले के डस्ट के कारण लोगो को सांस की बीमारी हो रही ।कोयले के डस्ट के कारण कोरोना होने का भी खतरा हो सकता है। पर्यावरण विभाग नही करता कोयला चोरो पर कार्यवाई ,माइनिंग के पास स्टाफ नही होने का बहाना, बच गई पुलिस ,तो क्या क्या करे पुलिस नारी का सम्मान करें या कोयला चोरो को पकड़े।