बिलासपुर के व्यपार विहार के दुकान में आग लग गई है ।इस भीषण आग को बुझाने का काम जारी है हल्दीराम कंपनी के स्टाकिस्ट के दुकान में आग लगी है आग के कारणों का पता नही चला है ।निगम की टीम समेत मेयर रामशरण यादव घटना स्थल पर मौजूद है , मेयर राम शरण यादव ने बताया कि कोई हताहत नही हुआ है दमकल की चार गाड़ी मौके पर है जीणमाता माता मार्केटिंग में आग लगी है जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा
