बिलासपुर- भुपेश सरकार में लाखों रूपये का धान बेचने वाले भाजपाई नेता सरकार को कोस रहे है कोविड के नियमों का पालन नही करने का आरोप लगा रहे है जबकि पार्टी मीटिंग में बीजेपी के ज्ञानी सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश सहित किसी भी नेता ने मास्क नही लगाया एका दुका लगाए थे तो वो भी गले मे ।अब भला मोदी जी का कहना ये बड़े नेता ही नही मान रहे है तो कांग्रेसियों से उम्मीद कैसे होगी । भाई कोई ठोस मुद्दा लाओ जिसमे आपकी कथनी करनी में फर्क न नजर आए,। ये पब्लिक है सब जानती है।भाइयों बहनों जनता की भलाई के लिए लड़ो नेतागिरी मत करो ,क्या करे राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री किताबी ज्ञान दे गए जनता के मुद्दे औरउसकी नाराजगी का कारण जानने की बात यानी मुद्दे की बात कहना भूल गए ।
