बिलासपुर-अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर संगोष्ठी कार्यक्रम के साथ एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम एक चलाया गया, जिसमें एनएसएस वॉलिंटियर्स के साथ युटीडी के शिक्षक गण, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया।
तत्पश्चात एनएसएस वॉलिंटियर्स ने आसपास के दुकानों में जाकर ग्राहक जागरूकता अभियान चलाया।
रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू ने कहा कि ग्राहकों को उनके सामान खरीदते व उपयोग करते समय अपने हितों का ध्यान रखना चाहिए जब वे पैसे खर्च कर रहे हैं तो उन्हें सर्विस क्वालिटी भी अच्छी मिले।
प्रो मनोज मिंज ने बताया कि इस वर्ष 2021 में वर्ल्ड कंज्यूमर राइट्स डे पर इसका थीम ‘टेकल प्लास्टिक पॉल्यूशन’ रखा गया है, जिससे ग्राहकों को उनके हितो की रक्षा के साथ प्लास्टिक पालिथीन को कम से कम उपयोग करने की अपील की जा सके, आदित्य राज ने कहा कि कंज्यूमर राइट्स डे 1983 से अभी तक ग्राहक जागरूकता को देखते हुए चलाया जा रहा है।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रो गौरव साहू, प्रो मनोज मिंज, सूरज सिंह राजपूत, आदित्य राज गुप्ता, अवनी मिश्रा, पूजा भारती, गुलाब सिंह, विनय, उत्कर्ष आदि उपस्थित रहे।
