
बिलासपुर- बीजेपी भले परिवारवाद पर नही चल रही है लेकिन पुराने मठाधीश नेताओ के अलावा नए नेताओ को जगह नही मिल रही है जबकि पुराने नेता बड़े नेताओं से चिपक कर और सीनियर होने फायदा उठाते हुए छोटे कार्यकर्ताओं का गला ही घोट रहे है ।नई नई प्रदेश प्रभारी ने हंटर निकाला था पता नही क्या हंटर मुड़ गया।वो भी शायद मठाधीश नेताओ के आगे बेबस हो गई है क्योंकि ये मठाधीश नेता पार्टी को जीता भले न पाए निपटा तो देंगे ही ।रायपुर में चली बैठक में राज्य सरकार को कोसा गया कार्यकर्ता की चिंता हुई ।हालांकि कार्यकर्ताओं के लिए क्या करेंगे कैसे उसका भला करना है इस पर चर्चा नही हुई ।डी पुरंदेश्वरी से प्रदेश के कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि वो जरूर उनका भला करेंगी जिल्रे की बैठक में कार्यकर्ता अपनी बात कह सकता है ।डी पुरंदेश्वरी हर जिले में जाकर कार्यकर्ता की सुनेंगी ,और उनकी तकलीफ दूर करेंगी ।