समापन नही, पुलिस ने नारी के सम्मान की शुरुवात की।

बिलासपुर-पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देश पर बिलासपुर पुलिस द्वारा ‘‘अभिव्यक्ति- नारी के सम्मान की ’’ महिला सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का समापन हुआ। मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर अरविंद कुमार वर्मा ने पुलिस के जागरूकता अभियान की प्रशंसा की साथ ही पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना एवं विधिक सहायता की जानकारी भी दी। इन 7 दिनों में चलाए गए अभियान में महिला समूह द्वारा विभिन्न स्थानों पर महिलाओं और बच्चों को साइबर सुरक्षा,कानून में महिलाओं व बच्चों को प्राप्त मूलभूत अधिकार ,पास्को एक्ट, कैरियर काउंसलिंग, लैंगिक उत्पीड़न ,टोनही प्रताड़ना, छेड़छाड़ की जानकारी दी गई एवं विभिन्न जगह जैसे मॉल, मेला, रेलवे स्टेशन,स्कूल ,कॉलेज,छात्रावास, पब्लिक प्लेस में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के निर्देशन में अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की कार्यक्रम का आयोजन किया गया।राज्य स्तरीय कार्यक्रम 8 मार्च से 14 मार्च तक 7 दिनों के लिए जिले में संचालित किया गया ।इस दौरान महिलाओं के लिए आयोजित प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- कोरोना का संक्रमण अभी कम नही हुआ है स्कूल…
Cresta Posts Box by CP