बिलासपुर- कोरोना का संक्रमण अभी कम नही हुआ है स्कूल खोल लिए गए लेकिन कोविड के नियमों का पालन स्कूल नही कर रहे है ।सेंट फ्रांसिस स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमित मिले है ।इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन ने न स्कूल बंद किया न स्कूल में कोविड से निपटने कोई उपाय किया स्कूल प्रबंधन ने बच्चो ाित टीचर की जान जोखिम में डाल दी लापरवाह सेंट फ्रांसिस को 15 दिन के लिए बंद कर दिया गया किसी भी तरह की गतिविधियां संचालित करने पर शिक्षा विभाग ने बेन लगा दिया है ,अपनीं मनमानी करने वाला सेंट फ्रांसिस स्कूल ने संक्रमितों की जानकारी भी छुपाई जिसके चलते ।शिक्षा विभाग स्कूल को 15दिन के लिए बंद कर दिया है
