बिलासपुर- खादिग्रामोद्योग 15 दिवसीय खादी मेले में का उदघाटन हुआ खादिग्रामोद्योग के बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने उदघाटन किया इस मौके पर विधायक शैलेश पांडे, महापौर रामशरण यादव ,बोर्ड के अध्यक्ष राजेश राणा के साथ शहर और जिला कांग्रेस कमेटी में अध्यक्ष प्रमोद नायक ,विजय केशरवानी मौजूद थे।मेले के स्वरूप को देख कर मेयर रामशरण यादव ने मंच से बिलासपुर में खादिग्रामोद्योग का शो रूम ख़ोलेने की मांग की जिसे बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने मेयर के मांग पर इसकी घोषणा कर दी । अध्यक्ष ने कहा कि जल्द बिलासपुर में एक सुव्यवस्थित खादी का शो रूम खुलेगा।
