बिलासपुर- देश भर के चुनिंदा युवा नेताओ के साथ प्रियंका गांधी ने अपने विचार साझा किए ।युवा कांग्रेस के युवा चुनिंदा युवा कांग्रेस नेताओं को प्रियंका गांधी ने बुलाया यूपी चुनाव साथ ही कांग्रेस को मजबूत करने के लिए प्रियंका गांधी ने युवा नेताओ से चर्चा की छत्तीसगढ़ से महेंद्र गंगोत्री को प्रियंका गांधी ने बुलाया था ।बैठक में प्रियंका गांधी ने युवा नेताओ को कुछ जिम्मेदारी भी दी मामला गोपनीय होने के कारण युवा नेता महेंद्र गंगोत्री ने पार्टी का अंदरूनी मामला कहा टाल दिया ।प्रियंका गांधी ने बैठक के बाद युवा नेताओ के साथ फोटो भी खिंचवाई।
