
बिलासपुर-मोह.शाहिल पिता मोह. इस्माईल उम्र 42 साल पता ग्राम लोनी कंचनपार्क जन्नती मस्जिद के पास थाना लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
वारदात का तरीका:-
बंगाली बाबा के द्वारा नेशनल टी.वी /न्यूज पेपर में शर्तिया ईलाज ,मनचाहा प्यार, वशीकरण, रूठो को मनाने, पति- पत्नि में अनबन, प्रेम विवाह, गृह कलेश, कोख में बाधा, बीमारियों का शर्तिया ईलाज, शैतान दुश्मन से छुटकारा के संबंध में विज्ञापन देता था, देश के आम जनता उक्त बहकावे में आकर ठगी के शिकार होते थे। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी देवानंद यादव निवासी कोटा का पुत्र काफी दिनो से अस्वस्थ था। नेशनल टीवी पर बंगाली बाबा के द्वारा बिमारी का शर्तिया ईलाज का विज्ञापन देखा तथा दिये गये मोबाईल नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या बताया। जो बंगाली बाबा द्वारा बच्चे के स्वास्थ लाभ के नाम पर अलग अलग तौर तरीके जैसे:- नीबू-सुई-अगरबत्ती का उपयोग, घर में नाग सांप का प्रकोप, बुरी आत्मा का प्रकोप, ऊँटो की बलि, बंगाल के जानवर की कुर्बानी एवं पुत्र की मौत का डर दिखाकर विभिन्न खातो में ईलाज का रकम जमा किया था। प्रार्थी द्वारा बैंक से लोन लेकर बंगाली बाबा को 4,15,000 रू. खातो के माध्यम से दिये थे। अंध विश्वास/जादू टोना नेशनल टीवी पर विज्ञापन प्रकाशित कर लोगो से ठगी के मामले को गंभीरता से लेते हुये उक्त अपराध की पतासाजी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर , प्रशांत अग्रवाल ,अतिरिक्त पुलिस शहर ,उमेश कश्यप एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव के निर्देशन एवं सायबर सेल नोड़ल अधिकारी नगर पुलिस अधिक्षक निमेष बरैया, एसडीओपी कोटा श्रीमती रशमित कौर के मार्गदर्शन में निरीक्षक कलीम खान के नेतृत्व में विशेष टीम तैयार कर दिल्ली टीम रवाना कर बेहद भीड़ भाड वाले इलाको से लगातार अथक प्रयास मेहनत सुझबुझ एवं लगन से उक्त फर्जी बंगाली बाबा का पता तलाश कर दिल्ली एवं गाजियाबाद से रेड कार्यवाही कर बंगाली बाबा को पकडा गया। उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में तारबाहर थाना प्रभारी निरीक्षक कमील खान, उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी, जागेश्वर राठिया, मनोज नायक, अजय वारे, सउनि अवधेश सिंह सायबर सेल से आरक्षक नवीन एक्का, दीपक उपाध्याय, गोविंद शर्मा, सोनू पाल, तदबीर पोर्ते, का विशेष योगदान रहा।