बिलासपुर-कांग्रेस के प्रवक्ता और खादिग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने बीजेपी के गांधी प्रेम और दांडी यात्रा के अमृत महोत्सव मनाए जाने पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने कहा कि अच्छी बात है गांधी को भाजपाई पूज रहे है। लेकिन उनको इसके साथ गोडसे मुर्दाबाद भी कहना चाहिए । कांग्रेस नेता ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों ही कभी गांधी के समर्थक नही रही वीर सावरकर के समर्थक जो गांधी की हत्या में संलिप्त थे ऐसे लोगो इनके आदर्श है । कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस गोडसे के समर्थकों को कभी कांग्रेस में शामिल नही करेगी कमलनाथ ने अगर ऐसा किया है तो कमलनाथ को इस पर विचार करना चाहिए
