बिलासपुर-भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के दांडी यात्रा दिन से अमृत महोत्सव मनाने का फैसला किया है।बिलासपुर के शनिचरी बजार स्थित वट वृक्ष स्थान पर दीप प्रज्वलित भाजपाइयों ने गांधी को याद । इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ,सांसद अरुण साव ,जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने 12 माचॅ 1930 को साबरमति आश्रम से दांडी यात्रा की शुरुआत की थी इस यात्रा की याद में भारत के यशसवी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 12 माचॅ शुक्रवार को साबरमति आश्रम से दांडी यात्रा की शुरुआत झंडी दिखाकर की ।आर एसएस गांधी के समर्थन में कभी नही रही लेकिन मोदी के आते ही बीजेपी ने गांधी का नाम लेना शुरू हो गया देश गृह मंत्री अमित शाह ने एक मंच से कहा था गांधी जी चतुर बनिया थे उनमें बहुत सी बात सीखने लायक है और इसमे बुराई भी क्या अगर कुछ मीठा हो जाये….
