बिलासपुर – केंद्र सरकार सहयोग से संचालित बिलासपुर का उज्वला होंम यौन शोषण के विवाद के बाद बंद कर दिया गया है ।मामले में पुलिस ने अपराध भी दर्ज किया है ,मामला महिला आयोग के पास भी सुनवाई के लिए गया था ।जिला महिला एवम बाल विकास विभाग ने विवाद के चलते उज्वला होंम बंद कर दिया गया है ।इधर शहर विधायक शैलेष पांडे ने तारांकित प्रश्न के मध्य से महिला बाल विकास विभाग द्वारा महिला सुरक्षा के लिए चल रही योजना के बारे में पूछा ।महिला बाल विकास मंत्री ने अपने लिखित जवाब में कई योजना में साथ उज्वला गृह बिलासपुर में संचालित होने की जानकारी दी है
