बिलासपुर- खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है पीसीसी अध्यक्ष बनने को लेकर कहा है कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूँ अगर पार्टी आदेश करेगी तो मुझे कोई आपत्ति नही है , नगरी प्रशासन मंत्री को क्लीनचिट देते हुए कहा कि मैं जानता हूँ मंत्री शिव डहरिया ऐसा नही कर सकते ,मैं रायपुर जाकर अभी मामले की और जानकारी लूंगा। अकलतरा में सड़ा धान जमा किये जाने के फर्जीवाड़े के मामले में गोलमोल जवाब देते हुए खाद्य मंत्री ने जानकारी से इंकार करते हुए कहा कि कंही का भी चावल कंही भी जमा हो सकता है इस मामले में सीधे ठोस बात कहने की बजाय मंत्री दांए बांए देखते रहे । राशन कार्ड नही बनने के मामले में मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देने की बजाय मीडिया से ही शिकायत मांगी कहा कि आप लोग शिकायत करें फिर बात करूंगा। खाद्य मंत्री से मिलने शहर अध्यक्ष विजय पांडे, महापौर रामशरण यादव, सहकारी बैंक के अध्यक्ष ,शिल्पी तिवारी, अजय सिंह , लक्की यादव सहित कई कांग्रेसी पहुँचे ।