बिलासपुर- सरकारी जमींकि हेराफेरी राजनीतिक दल के लोगो ही आगे रहत्ते है ,सरकारी जमीन की पड़ताल में सामने आया कि चलिसेकड जमींन रिक्शा चलाने वाले भोंदू दास के नाम चढ़ गई जबकि भोंदू दास को पता ही नही की उसके नाम कोई जमीन है । राजस्व रिकार्ड के छानबीन में मामला सामने आने के बाद एसडीएम पुलक भट्टाचार्य एएसपी रोहित झा ,टी आई परिवेश तिवारी की एक जांच टीम बनी है जो मामले की जांच करेगी।, वासला बी पति शेख रमजान के नाम से जमीन खरीदी जाने के आवेदन को देखकर राजस्व विभाग के कान खड़े हुए ,जिसकी जांच में मामला सामने आया,राजस्व विभाग आगे आरोपियों केखिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजेगा। वैसे जैसे जैसे जांच होगी परदे के पूछे शामिल सफेदपोश भी सामने आएंगे,राजस्व विभाग इस बार ऐसे भूमाफियाओं केखिलाफ सख्त कार्यवाई करने के मूड के है।सफेदपोश नेताओ के साथ इस बार सरकारी जमीन के फर्जीवाड़े में शामिल अशिकारी भी नॉन वाले है। अभी तो एक सरकारी जमीन और है जिसमे 18 रजिस्ट्री हो गई ,दो जगह चार चार एकड़ जमीन है जिसमे से एक चार एकड़ जमीन भी नम्बरी हो गई ,करोड़ो की जमीन सरकार की राजनीति से जुड़े लोगों के पास पहुंच गई।