बिलासपुर- जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई फिजिकल एयर डिजिटल सदस्यता अभियान के को।लेकर ट्रेनिंग दी गई जिला अध्यक्ष ग्रामीण विजय केशरवानी, पीसीसी महामंत्री अर्जुन तिवारी ,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया सहित वक्ताओं ने सदस्यता अभियान कोलेकर अभियान तेज किये जाने पर जोर दिया ,पीसीसी महामंत्री अर्जुन तिवारी ने कहा कि ब्लॉक के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की अच्छे काम करने वालो को संगठन में पद मिलना चाहिए अर्जुन तिवारी ने विजय केशरवानी की बात पर सहमति जताई की जो अच्छा काम नही कर रहे है उनको हटाया जाना चाहिए ,अर्जुन तिवारी ने कहा कि इससे जो अच्छा काम कर रहे है उनको आगे आने का मौका मिलेगा ,विजय केशरवानी ने कहा कि डिजिटल और फिजिकल सदस्य बनाये जाएंगे महिलाओं को जोड़ने के लिए बार हर बूथ में एक महिला इनरोल बनाया गया है जिल्रे से इस बार टारगेट से ज़्यादा कांग्रेस के सदस्य बनेंगे। जॉन अध्यक्ष बूथ लेबल पर नियुक्ति करेंगे ,डिजिटल सदस्यता के तहत एआईसीसी के लिंक मिलने के बाद सदस्य बनाया जाएगा। कांग्रेस अपनी योजना से लाभान्वित होने वालों पर इस बार फोकस कर रही है और सरकार के काम काज का लाभ पार्टी को मिलेगा।पूर्व दिलीप लहरिया ने कहा कि सरकार अच्छा काम कर रही है किसान खुश है गांव में छत्तीगढिया मुख्यमंत्री बनने से लोग खुश है क्योंकि अभी तक ऐसा नही हुआ और अब सब आश भारी नजर से मुख्यमंत्री कीओर देख रहे है।सदस्यता अभियान में लोग खुद जुड़ रहे है।